Skip to main content

Vaada Tera Vaada Lyrics Kishore Kumar वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा

फिल्मः दुश्मन (1972)
गायक/गायिकाः किशोर कुमार
संगीतकारः लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
गीतकारः आनंद बख्शी
कलाकारः राजेश खन्ना, मुमताज़


हाँ …, सच्चाई छुप नहीं सकती, बनावट के उसूलों से
कि खुशबू आ नहीं सकती, कभी कागज़ के फूलों से !

मैं इन्तज़ार करूँ, ये दिल निसार करूँ
मैं तुझसे प्यार करूँ, ओ मगर कैसे ऐतबार करूँ ?
झूठा है तेरा वादा !
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)
वादे पे तेरे मारा गया, बन्दा मैं सीधा साधा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)

तुम्हारी ज़ुल्फ़ है या, सड़क का मोड़ है ये ?
तुम्हारी आँख है या, नशे का तोड़ है ये?
कहा कब क्या किसी से, तुम्हें कुछ याद नहीं
हमारे सामने है, हमारे बाद नहीं
किताब-ए-हुस्न में तो, वफ़ा का नाम नहीं, अरे !
(मोहब्बत तुम करोगी ? तुम्हारा काम नहीं !) – (2)
अकड़ती खूब हो तुम, मेरी महबूब हो तुम – (2)
निगाह-ए-गैर से भी, मगर मनसूब हो तुम
किसी शायर से पूछो, गज़ल हो या रुबाई
भरी है शायरी में, तुम्हारी बेवफ़ाई
हो ! दामन में तेरे फूल हैं कम, और काँटें हैं ज़्यादा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)
वादे पे तेरे मारा गया, बन्दा मैं सीधा साधा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)

तराने जानती है, फ़साने जानती है
कई दिल तोड़ने के, बहाने जानती है
कहीं पे सोज़ है तू, कहीं पे साज़ है तू
जिसे समझा ना कोई, वही एक राज़ है तू
कभी तू रूठ बैठी, कभी तू मुस्कराई, अरे !
किसी से की मोहब्बत, किसी से बेवफ़ाई ! – (2)
उड़ाए होश तौबा, तेरी आँखें शराबी – (2)
ज़माने में हुई है, इन्हीं से हर खराबी
बुलाए छाँव कोई, पुकारे धूप कोई
तेरा हो रंग कोई, तेरा हो रूप कोई
हो ! कुछ फर्क नहीं नाम तेरा, रज़िया हो या राधा !!
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)
वादे पे तेरे मारा गया, बन्दा मैं सीधा साधा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)

Comments

Popular posts from this blog

ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा - Ae Mere Dost Laut Ke Aaja Lyrics

 जिंदगी अधूरी है,ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा गाना,ए मेरे दोस्त लोट के आजा song ae mere dost & film swarg song Lyrics aye mere dost & film swarg Movie/Album: स्वर्ग (1990) Music By: आनंद-मिलिंद Lyrics By: समीर Performed By: मुहम्मद अज़ीज़ ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है आके तो देख मेरी हालत को को बिन तेरे हर ख़ुशी अधूरी है ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा बनके हमदर्द मेरा हमसाया तू मेरी ज़िन्दगी में आया था बनके हमदर्द मेरा हमसाया तू मेरी ज़िन्दगी में आया था प्यार अपनों से भी ज्यादा किया मुझे तूने लोग कहते है तू पराया था लोग कहते है तू पराया था ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा मेरे दिल से यही दुआ निकले तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे मेरे दिल से यही दुआ निकले तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे भूल के भी न भुला पाव मै तुझे हमदम हर घडी बस तेरा ख्याल रहे हर घडी बस तेरा ख्याल रहे ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है ऐ मेरे दोस्त लोट के आजा याद आते...

तेरे नाल Tere Naal – Darshan Raval, Tulsi Kumar

Tere Naal Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval, Tulsi Kumar. The song is written by Gurpreet Saini, Gautam G Sharma and music created by Music Darshan Raval. Music Label T-Series. Song Title: Tere Naal Singer: Tulsi Kumar, Darshan Raval Lyrics: Gurpreet Saini, Gautam G Sharma Music: Darshan Raval Music Label: T-Series Tere Naal Lyrics in Hindi सांस लेती हूं तो तेरा ही एहसास होता है एहसास होता है दूर होके भी हर लम्हा तू मेरे पास होता है मेरे पास होता है तेरे बिन एक दिन ना ग़ुज़रे कैसे बीतेंगे ना जाने ये साल है दिल का ये हाल तेरे नाल जीना मैंनू तेरे नाल मरना मैंनू तेरे नाल तेरे नाल तेरे नाल जीना मैंनू तेरे नाल मरना मैंनू तेरे नाल तेरे नाल आयी हूँ जिसके लिए मैं दुनिया सारी छोड़ के एक प्यार ही तो है बादलों को आसमां से जोड़ती जो डोर है एक प्यार ही तो है धूप छाव बारिशों में रब से की जो सिफारिशों में ख्याल है तेरा ही ख्याल तेरे नाल जीना मैंनू तेरे नाल मरना मैंनू तेरे नाल तेरे नाल तेरे नाल जीना मैंनू तेरे नाल मरना मैंनू तेरे नाल तेरे नाल